गया, जुलाई 11 -- गया जी जिले में पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस की निजी गाड़ी फूंक दी। पहले तोड़फोड़ की फिर आग लगा दी। घटना इमामगंज के कोठी इलाके की है। बताया जा रहा है कि शराब तस्करी के शक में पुलिस बाइक सवार युवक का पीछा कर रही थी। इसी दौरान विधिचक गांव में पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। वही इस घटना के बाद पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले। गुस्साई भीड़ ने पुलिस की निजी स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। और लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि अब स्थिति काबू में है। लेकिन इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में रोष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...