गया, मई 16 -- गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित शुभकामना हॉस्पिटल में शुक्रवार की सुबह एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक की पहचान गया के बाराचट्टी निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई है, जो हृदय रोग से पीड़ित थे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण अरुण कुमार की मौत हुई। परिजनों के अनुसार, गुरुवार की शाम अरुण कुमार को अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत शुभकामना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर हालत में बताते हुए आईसीयू में रखा। हालांकि, शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही अरुण कुमार के परिजन अस्पताल पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने दावा किया कि अस्पताल में समय पर इलाज नहीं दिया गया और डॉक्टरों क...