गया, मई 16 -- जिले के भदवर थाना क्षेत्र के रबदी गांव से शुक्रवार को पुलिस ने तीन वर्षों से फरार टॉप टेन नक्सली अरविंद भुइयां को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि इमामगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने पारंपरिक और तकनीकी आसूचना के आधार पर छापेमारी कर यह सफलता हासिल की। गिरफ्तारी के दौरान अरविंद भुइयां पुलिस को देखकर भागने लगा। लेकिन, सशस्त्र बलों की घेराबंदी में वह पकड़ा गया। उस पर 2021 में दर्ज एक मामले में लेवी मांगने, गाली-गलौज, अपहरण और मारपीट जैसे गंभीर आरोप हैं। पीड़ित की शिकायत पर भदवर थाने में मामला दर्ज किया गया था। इसमें अरविंद भुइयां की संलिप्तता जांच में सामने आई थी। घटना के बाद से वह लगातार फरार था और कई नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसकी गिरफ्तारी को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से बड़...