गया, अप्रैल 26 -- बीते 15 सालों में 2025 की तरह अप्रैल में कभी भी इतनी प्रचंड गर्मी नहीं पड़ी। 2025 से पहले 2010 के अप्रैल महीने में 45.3 डिग्री तक पारा पहुंच गया था। लेकिन 26 अप्रैल को बीते 15 साल का भी रिकॉर्ड टूट गया। लगातार पांच दिनों से सूबे में गया सबसे गर्म शहर रहा है। दिनभर प्रचंड गर्मी, और फिर शाम में छाए बादल से थोड़ी राहत मिलती है। पिछले चार दिनों से गया में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चे, काम पर निकलने वाले कर्मचारी और बाजार में खरीदारी करने वाले लोग गर्मी से बेहाल हैं। खासकर दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा सा छा जाता है। स्थानीय अस्पतालों में लू लगने के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। डॉक्टरों ने लोगों को दोपहर में घर से बाहर न निकलन...