गया, जुलाई 27 -- किरायेदार बनकर घर में रहे यूपी के एक पकौड़ी वाले ने डोभी में एक विधवा मकान मालकिन का न सिर्फ कत्ल कर दिया, बल्कि उनके पैसे-कौड़ी और गहने-जेवरात आदि भी लेकर रफूचक्कर हो गये। चमेली देवी विधवा मकान मालकिन का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया है। डोभी के चतरा मोड़ के पास वृद्धा का मकान है। पुलिस किरायेदार की तलाश में जुटी है। रविवार की शाम को इस हकीकत का पता चलने के साथ ही आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और थोड़ी देर के लिए बाइपास सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी। हादसे की खबर पाकर गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने घटनास्थल का मुआयना किया है। इससे पूर्व एफएसएल की टीम ने भी हादसे वाली जगह से साक्ष्य इकट्ठा किया है। दो महीने से बना था किरायेदार स्थानीय लोगों के मुताबिक यूपी का एक पकौड़े वाला अपनी पत्नी के साथ दो मही...