कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- गया प्रसाद केसरवानी मेमोरियल इंटर कालेज शेरगढ़ में बुधवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सत्येन शिवाल्कर यादव ने फीता काटकर किया। शुभारंभ के साथ ही विद्यालय परिसर बच्चों की खुशियों, हंसी और उत्साह से गूंज उठा। बच्चों के मनोरंजन और सीखने के उद्देश्य से मेले में विभिन्न खेल, ज्ञानवर्धक स्टॉल, विज्ञान मॉडल, कला प्रदर्शन, झूले तथा खानपान के आकर्षक स्टॉल लगाए गए थे। छात्र-छात्राएं समूहों में प्रत्येक स्टॉल पर पहुंचकर तरह-तरह की गतिविधियों का आनंद लेते रहे। पूरे परिसर में बाल दिवस का उत्सव और बच्चों का उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई देता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...