धनबाद, अगस्त 11 -- धनबाद। धनबाद का गया पुल शहर की जीवनरेखा है। हर साल जलजमाव से सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है। धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि यह कोई एक साल की समस्या नहीं है, बल्कि तीन दशकों से यह जनता के गले की फांस बनी हुई है। सच यह है कि गड्ढे भरने का दिखावा असली समाधान नहीं है। इस दिशा में कारगर कदम उठाने की जरूरत है। धनबाद के नेता आपसी खींचतान, एक-दूसरे को नीचा दिखाने व प्रतिस्पर्धा करने में व्यस्त हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...