धनबाद, जनवरी 7 -- धनबाद। गया पुल चौड़ीकरण का काम आज से शुरू हो जाएगा। पथ निर्माण विभाग की ओर से भेजे गए डिजाइन ड्राइंग को रेलवे जोनल कार्यालय ने मंजूरी दे दी है। स्वीकृति मिलते ही ठेका लेने वाली कंपनी शीला कंस्ट्रक्शन बुधवार से निर्माण कार्य शुरू करेगी। गया पुल चौड़ीकरण धनबाद की बहुप्रतीक्षित योजनाओं में एक है। गया पुल चौड़ीकरण से शहर को जाम से निजात मिलेगी। आपके अपने लोकप्रिय खबार हिन्दुस्तान ने बोले धनबाद पेज पर 06 जनवरी (बुधवार) को ही गया पुल चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं होने से परेशानियों के मुद्दों पर प्रमुखता से उठाया था। खबर छपने के साथ ही आदेश आ गया। 14 महीने में कंपनी को पूरा करना है काम गया पुल अंडरपास चौड़ीकरण का काम शीला कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। चौड़ीकरण का काम सहित एप्रोच रोड, नाली, फुटपाथ सबकुछ 14 महीने में पूरा करके कंपनी क...