धनबाद, जनवरी 20 -- धनबाद, वरीय संवाददाता गया पुल चौड़ीकरण के लिए निर्माण कंपनी ने ट्रैक के पास खुदाई शुरू कर दी है। इससे पूर्व रेलवे का वर्कशॉप तोड़कर हटा दिया गया। इसके साथ ही निर्माण कंपनी की अंतिम बाधा भी दूर हो गई। वर्कशॉप टूटने के साथ ही काफी तेज गति से काम शुरू किया गया है। पहले जहां वर्कशॉप का गेट था, वहां से लेकर रेलवे ट्रैक से कुछ दूर पहले तक लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है। इसी गड्ढ़े में पुश बॉक्स को डालकर आगे का निर्माण होगा। कंक्रीट से बने बॉक्स को अंदर धकेल कर अंडरपास के लिए जगह बनायी जाएगी। गड्ढे में कंक्रीट से बने प्रीकास्ट बॉक्स लाकर रखा जाएगा, इसके बाद धकेलने वाली मशीनें लगाई जाएंगी। इससे ट्रैफिक प्रभावित नहीं होगा। मालूम हो कि 30 करोड़ रुपए की लागत से गया पुल चौड़ीकरण का काम हो रहा है। अंडरपास चौड़ीकरण का काम शीला कं...