धनबाद, अगस्त 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। कांग्रेस की बैठक में रविवार को गया पुल चौड़ीकरण का मुद्दा छाया रहा। नेताओं ने कहा कि गया पुल चौड़ीकरण का काम रेलवे की एनओसी नहीं मिलने से रुकी हुई है। केंद्र सरकार रेलवे से गया पुल चौड़ीकरण की एनओसी दिलाए। धनबाद जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गया पुल में अंडरपास निर्माण के साथ विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर सर्किट हाउस में बैठक हुई। मौके पर बीस सूत्री के उपाध्यक्ष ने कहा कि गया पुल में नए अंडरपास के लिए झारखंड सरकार ने राशि हस्तांतरित कर दी है। इसके बावजूद कार्य में शिथिलता समझ से परे है। पिछले दिनों कोयला चोरी के कारण कई मजदूर की मौत हो गई थी, उसकी अविलंब जांच कराई जाए। धनबाद के सभी अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज समेत अन्य कार्यों में शिथिलता ब...