धनबाद, सितम्बर 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता लंबे इंतजार के बाद गया पुल के नीचे पेवर ब्लॉक लगाने का काम पूरा कर लिया गया। पिछले चार दिनों से यहां पेवर ब्लॉक बिछाया जा रहा था, जिसे रविवार को पूरा कर लिया गया। पेवर ब्लॉक बिछाने के बाद रविवार सुबह से गाड़ियां सरपट दौड़ने लगीं। गया पुल के नीचे जाम की समस्या खत्म हो गई। डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर गया पुल अंडरपास में पेवर ब्लॉक बिछाने का काम चल रहा था। रविवार को दोनों छोर पर एप्रोच रोड को जोड़ने का काम पूरा हुआ। अंडरपास में पेवर ब्लॉक बिछाने के बाद अंडरपास से वाहनों का आवागमन सरल हुआ है। वहां से प्रतिदिन गुजरनेवाले वाहन चालक, व्यवसायियों, मालवाहक चालक, ऑटो, ई-रिक्शा, दोपहिया वाहन चालकों ने जिला प्रशासन की टीम को बताया कि पहले अंडरपास से गुजरने में भारी जाम की समस्या से सामना करना पड़ता था। स...