धनबाद, अगस्त 12 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। गया पुल का जाम अब आम हो गया है। प्रत्येक दस मिनट पर भीषण जाम लग रहा है। ऑफिस आवर में जाम बेकाबू हो जा रहा है। सुबह दस बजे से 11 बजे तक गाड़ियां टस-से-तस नहीं हो पाती हैं। रेलवे स्टेशन से बैंक मोड़ के दस मिनट का रास्ता आधा घंटा से 45 मिनट में तय हो रहा है। सोमवार को बारिश के बाद गया पुल की स्थिति और खराब हो गई। पहले गड्ढे और जलजमाव से परेशानी थी। अब कीचड़ का भी सामना करना पड़ रहा है। गया पुल के भीषण जाम से बचने के लिए कई लोग वैकाल्पिक मार्ग के रूप में बरमसिया पुल के रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन गया पुल के जाम से बचने के चक्कर में लोग बरमसिया में जाम में फंस रहे हैं। एफसीआई गेट के मुहाने पर ट्रकों की पार्किंग और आवाजाही के कारण कार, ऑटो व टोटो बाइक तक फंस रहे हैं। स्कूल की छुट्टी के समय स्थि...