धनबाद, जुलाई 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता पिछले एक हफ्ते से हो रही बारिश से गया पुल के नीचे गड्ढे हो गए थे। गड्ढों की मरम्मति की जगह इसमें बिल्डिंग मटेरियल डालकर इसे भर दिया गया है। धनबाद में जिस रफ्तार से बारिश हो रही है, उस हिसाब से 24 घंटे के अंदर बिल्डिंग मटेरियल का टिकना मुश्किल है। ऐसे में एक बार फिर से यहां गड्ढे होंगे और गाड़ियां फंसकर गिरेगी। एक महीने के इंतजार के बाद बैंकमोड़ फ्लाईओवर के खुलते ही गया पुल होकर बड़ी गाड़ियां भी चलने लगीं। वहीं महीने भर की बारिश ने गया पुल के नीचे की सड़क को तोड़कर उसमें गड्ढे बना दिए। एक हफ्ते से यहां गड्ढे बने हुए थे। मंगलवार को इसमें बिल्डिंग मटेरियल डाला गया है। हालांकि इससे भी बहुत राहत नहीं मिली। बिल्डिंग मटेरियल गिरने से सड़क उबड़-खाबड़ हो गई। इससे बाइक सवार लोगों को परेशानी हो रही है। हर द...