धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। गया पुल की टूटी सड़क, जलजमाव और ट्रैफिक व्यवस्था की परेशानी दूर करने के लिए डीसी ने संबंधित विभागों के साथ बैठक की। गया पुल में जलजमाव की समस्या दूर करने का निर्देश दिया। साथ ही टूटी सड़कों की मरम्मत का निर्देश दिया। हिन्दुस्तान अखबार ने शहर की टूटी सड़कों की समस्याओं पर 18 जुलाई को खबर प्रकाशित की थी। डीसी ने खबर पर संज्ञान लेकर संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिया। समाहरणालय में डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को गया पुल अंडरपास के जलजमाव, सड़क के गड्ढे, ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए रेलवे, नगर निगम, पीएचईडी और आरसीडी के साथ समन्वय बैठक हुई। आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि नाली का पानी और जलापूर्ति योजना की पाइपलाइन से लीकेज के कारण निकलने वाले पानी से सड़को...