धनबाद, अगस्त 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। शहर की लाइफलाइन गया पुल की जर्जर सड़क ने आमलोगों के साथ कारोबारियों की भी परेशानियां बढ़ा दी हैं। सड़क की बदहाल स्थिति और जलजमाव से गया पुल के दोनों ओर घंटों जाम लग रहा है, जिससे शहरवासियों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। इसको लेकर कारोबारियों ने आंदोलन की धमकी दी है। कारोबारियों का कहना है कि यह समस्या केवल आवागमन तक सीमित नहीं है। इसका सीधा असर कारोबार पर भी पड़ रहा है। ग्राहक अब बैंक मोड़ आने से कतरा रहे हैं। श्रमिक चौक से बैंक मोड़ और बैंक मोड़ से श्रमिक चौक की ओर आने वाले लोग घंटों जाम में फंस रहे हैं। बरसात के मौसम में टूटी सड़क के गड्ढों में पानी भरा है, जिससे स्थिति और भयावह हो गई है। दोपहिया चालकों को परेशानी होती है। पानी के छींटों से उनके कपड़े गंदे हो रहे हैं। साथ ही फिसलने का डर रहता...