धनबाद, अगस्त 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन ने एसएसपी प्रभात कुमार के साथ गया पुल अंडरपास का निरीक्षण किया। उन्होंने गया पुल अंडरपास में टूटी सड़क का तत्काल समाधान निकालने का निर्देश पथ निर्माण विभाग को दिया। वहीं बार-बार सड़क के टूटने से लोगों को परेशानी हो रही है। डीसी ने इसका स्थायी समाधान के लिए हाई स्ट्रैंथ के हेक्सागोनल ब्लॉक, जो पानी में भी खराब नहीं हो, उसे लगाने का निर्देश दिया। हेक्सागोल ब्लॉक की प्रयोगशाला में टेस्टिंग करने के बाद ही इसे गया पुल के नीचे बिछाने का निर्देश डीसी ने दिया। गुरुवार को गया पुल पहुंचे डीसी ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से अंडरपास की सड़क किन कारणों से बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है, की जानकारी प्राप्त की। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अंडरपास के बगल से नाला और नाली गुजरते हैं। ...