गया, अप्रैल 19 -- गया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के तीन ऑटो भी बरामद किए हैं। शुक्रवार को एसएसपी आनंद कुमार को सूचना मिली थी कि गया स्टेशन के आसपास कुछ अपराधकर्मी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक सह नगर पुलिस उपाधीक्षक-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में विष्णुपद, चंदौती और डेल्हा थाना के थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी एवं तकनीकी शाखा के कर्मियों को शामिल किया गया। इस विशेष टीम ने डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत एफसीआई गोदाम के पास छापेमारी कर रौशन कुमार उर्फ बाबा, पिता स्व. बल्लू अहीर, निवासी पिंडबेची, था...