गया, जून 14 -- मगध विश्वविद्यालय थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाने के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी सोनू कुमार को पुलिस ने झारखंड के चतरा जिले से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। वह हत्या समेत कई गंभीर मामलों में फरार चल रहा था। एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सिटी एसपी और बोधगया एसडीपीओ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। पुलिस ने परंपरागत और तकनीकी माध्यमों से निगरानी करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर चतरा जिले के पथरा गांव में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल की मदद से घेरकर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू कुमार घर चतरा बताया। एमयू थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर 23 मई 2024 को शेखवारा गांव में एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। मृतक की पत्नी के आवेदन पर प्र...