गया, अक्टूबर 22 -- इंट्रीगल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) रैक से चलने वाली ट्रेनों के स्थान पर अब रेलवे बोर्ड मेमू रैक और एलएचबी रैक से ट्रेनों का परिचालन कराने का निर्णय लिया है। मेमू कार रैक और एलएचबी कोच वाली रैक में सफर करना काफी आरामदायक होता है। इसी के तहत रेलवे बोर्ड ने गया से पटना के बीच चलने वाली दो जोड़ी आईसीएफ कोच की ट्रेनों को मेमू कार रैक की सुविधा उपलब्ध करायी है। मेमू कार कोच की सुविधा मिलने से यात्रियों को सफर में आरामदायक सहूलियत मिलेगी। 53238/37 और 53240/39 गया-पटना-गया इंट्रीगल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) रेक वाली ट्रेन को बुधवार से मेमू रेक से परिचालन कराया गया। गया-डीडीयू के बीच पूजा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन छठ महापर्व पर अपने घर आ रहे यात्रियों की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर डीडीयू-गया के बीच स्पेशल फास्ट पैसेंजर का परिचालन...