गया, फरवरी 12 -- गया जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस का बुधवार को रद्द कर दिए जाने से यात्री काफी परेशान रहे। हालांकि गया जंक्शन पर महाकुम्भ में गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं सहित यात्रियों की भीड़ उमड़ी रही। महाबोधि एक्सप्रेस का।परिचालन रद्द रहने से गया जंक्शन पर यात्रियों के बीच परेशानी बनी रही। यह ट्रेन गया जंक्शन से प्रतिदिन दोपहर दो बजे दिल्ली के लिए चलती है। आये दिन इस ट्रेन में यात्रियों की बाढ़ रहती है। आये दिन इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने महाबोधि क्लोन के रूप में भी एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया। गया जंक्शन के 4-5 नम्बर प्लेटफार्म पर निर्माण कार्य को लेकर फिलहाल इस ट्रेन का परिचालन गया से स्थगित कर दिया गया है। रेल सूत्रों ने बताया कि वैकल्पिक ...