गया, जुलाई 6 -- टनकुप्पा स्टेशन पर हावड़ा-देहरादून योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति पर गया-धनबाद ग्रैंडकॉर्ड रेलवे संघर्ष समिति ने खुशी जताई है। समिति अध्यक्ष नंदलाल मांझी ने बताया कि यह ठहराव जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के प्रयास से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकृति दी है। बैठक में समिति के विजय यादव, विनोद सिंह, रणजीत सिंह, दिलीप सिंह सहित अन्य सदस्यों ने जीतन राम मांझी के प्रति आभार जताया और ग्रामीणों ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...