गया, अगस्त 16 -- कोंच प्रखंड के आंती हाई स्कूल में शनिवार को एनडीए गठबंधन के कार्यकर्त्ताओं के साथ जनसंवाद को लेकर बैठक हुई। इससे पहले विधायक डॉ. अनिल कुमार ने कोंच डीह के कोंचेश्वर नाथ महादेव मंदिर के समीप कोंच से खैरा-टिकारी तक सड़क का जीर्णोद्धार को लेकर शिलान्यास किया। विधायक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आये कार्यकर्त्ताओं ने अपनी बात रखी। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं के माध्यम से आये जनसमस्याओं को निदान करने का आश्वासन दिया। कार्यकर्त्ता ने आंती-रफीगंज सड़क पर मडुका गांव के पास तोरण द्वार का निर्माण व सोनडीहा-आंती पईन का जीर्णोद्धार की मांग प्रमुखता से रखा। विधायक ने कहा की गया-दाऊदनगर एनएच सड़क डिवाइडर के साथ फोरलेन बनेगा। कहा कि यह यह मेरा घोषणा नहीं है,मेरा संकल्प है। बूथ स्तर पर 12-15 लोगों की कमिटी बनाकर गांव व पंचायत में काम कीजिए।...