मनोरंजन कुमार, अगस्त 5 -- पितरों को मोक्ष दिलाने वाली नगरी गया जी में भाजपा का तिलिस्म 35 साल से बरकरार है। प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी के राजनीतिक कद के हिसाब से जीत का अंतर ऊपर-नीचे जरूर हुआ लेकिन डॉ. प्रेम कुमार की नैया हर बार पार लगी है। भाजपा के डॉ. प्रेम कुमार 35 सालों से गया टाउन विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। विपक्षी दलों ने प्रेम कुमार को पटखनी देने के लिए बार-बार अलग-अलग चेहरे उतारे। लेकिन, कभी सफलता नहीं मिली। हालांकि पिछले तीन चुनावों से जीत का अंतर घटता रहा है। प्रेम कुमार नीतीश सरकार में सहकारिता मंत्री हैं। 1990 में 'मंडल' की लहर में कांग्रेस के गढ़ ढहने शुरू हुए तो इसकी चपेट में गया टाउन विधानसभा क्षेत्र भी आया। यहां 1990 में डॉ प्रेम कुमार ने जो खूंटा गाड़ा, वह आजतक कायम है। उनके खिलाफ सबसे ज्यादा वोट कांग्रेस के उम्मीदवार अ...