गया, मई 30 -- गया जी होकर नई दिल्ली से खोरधा रोड के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देध्य को लेकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है। डीडीयू, गया, कोडरमा, गोमो,आद्रा, कटक व भुवनेश्वर के रास्ते नई दिल्ली- खोरधा रोड स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। रेल सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 04060 व 04059 नयी दिल्ली-खोरधा रोड-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन का जून माह में परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04060 नयी दिल्ली-खोरधा रोड स्पेशल 14 जून तक प्रत्येक शनिवार को नयी दिल्ली से 09:30 बजे खुलकर गया होते शाम 4: 35 बजे भुवनेश्वर व शाम 5:05 बजे खोरचा रोड जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04059 खोरधा रोड-नयी दिल्ली स्पेशल 15 जून तक प्रत्येक रविवार को शाम 06:30 बजे खोरधा रोड से खुलकर 06:55 बजे...