गया, मई 23 -- गया जी जंक्शन से होकर ज्योतिर्लिंग दर्शन भारत गौरव ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। भारत गौरव यात्रा ट्रेन 31 मई को धनबाद से खुलेगी। यह ट्रेन हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदार नगर और डीडीयू स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी। भारतीय रेलवे की ओर से आइआरसीटीसी ( इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ) ने देश के सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने की योजना बनाई है। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। बताया गया कि भारत गौरव यात्रा स्पेशल इस ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग और शिरडी के साईं बाबा के दर्शन श्रद्धालु कर सकते हैं। इसके लिए आईआरसीटीसी एक विशेष पैकेज के तहत लोगों को घुमाने का निर्णय लिया है। यह पैकेज 12 रात और 13 ...