गया, अगस्त 29 -- पितृपक्ष मेले की तैयारी के तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा गया जी स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क के किनारे लगाए गए अतिक्रमण को तोड़कर हटा दिया गया। शहर के बांटा मोड से लेकर गुरुद्वारा मोड-गया जी स्टेशन के मुख्य निकास और प्रवेश द्वार सड़क होते हुए डाक स्थान मोड के बीच सड़क के दोनों और से अतिक्रमण के तहत लगाए गए सैकड़ों दुकानों और ठेला को हटाया गया। साथ ही अतिक्रमण हटाने की पूर्व से दिए गए चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाये गए सामान को नगर निगम द्वारा जब्त कर लिया गया। सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव और सदर डीएसपी सरोज कुमार साह के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस बलों और नगर निगम के कर्मियों द्वारा युद्ध स्तर पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। साथ ही दुकानों के सामने फुटपाथ पर लगाए गए अतिक्...