गया, मई 22 -- सरकारी स्तर पर किसानों से खरीद किये गए धान से तैयार चावल की खेप गया जी दूसरे जिले में भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। गुरुवार को शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट रेल प्वाइंट से गुड्स ट्रेन के माध्यम से 25 हजार क्विंटल चावल की खेप वैशाली भेजी गयी है। 30 मई को भी 25 हजार क्विंटल चावल वैशाली भेजने की तैयारी की गई है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के मॉनिटरिंग में एसएफसी के जिला प्रबंधक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गया जी से बिहार के दूसरे जिलों में चावल की खेप भेजी जा रही है। प्रथम चरण में वैशाली सहित सीतामढ़ी,नवादा जिले को गया जी से करीब 1 लाख 15 हजार क्विंटल चावल भेजा जा रहा है। सीतामढ़ी और नवादा जिले के लिए 25 हजार और 15 हजार क्विंटल चावल सड़क मार्ग से भेजा गया है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने खुद चावल भेजने का कार्य का निगरानी कर रहे ...