गया, जून 11 -- शहर के केंदुई में मगध सब्जी प्रसंस्करण एवं वितरण सहकारी संघ लिमिटेड जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। बुधवार की शाम आयोजित कायर्क्रम में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि मगध सब्जी प्रसंस्करण एवं वितरण सहकारी संघ लिमिटेड का मुख्य उद्देश्य सब्जी की खरीद करना है। जिस तरीके से पैक्स द्वारा धान, गेहूं की खरीद कर किसानों को लाभान्वित किया जाता है। उसी प्रकार सब्जी के अधिप्राप्ति होने से गया जी और मगध प्रमंडल के अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही यहां के सब्जी को दुबई आदि विदेशों व भारत के दूसरे राज्यों में निर्यात किया जाएगा। बताया गया कि विगत दिनों में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं वितरण संघ लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षण शिपमेंट के तहत पटना से दुबई के लिए सब्जी भेजी ...