हजारीबाग, सितम्बर 15 -- चौपारण, प्रतिनिधि। पितृपक्ष के दौरान गया जी से पिंडदान कर लौट रहे एक वृद्ध की रविवार रात जीटी रोड पर सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान गिरिडीह के करिहारी गांव निवासी 85 वर्षीय घनश्याम यादव के रूप में हुई है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार गया जी से लौटने के क्रम में गाड़ी सियरकोनी स्थित एक होटल के पास रुका। घनश्याम यादव अपनी गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे शौच के लिए गए थे। इसी दौरान, एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनका शरीर क्षत-विक्षत हो गया। इधर मौके से यात्री गाड़ी भी फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस को शव की हालत देखकर शुरुआती पहचान मुश्किल हो गई थी। हालांकि, पुलिस को तलाशी के दौरान मृतक के पास से उनका आधार कार्ड मिला और उनकी पहचान हो सकी। ...