गया, दिसम्बर 26 -- रेलवे का किराया शुक्रवार से महंगा हो गया है। रेलवे ने गुरुवार की रात 12 बजे के बाद से नए किराया लागू कर दिया है। गया जंक्शन के जनरल टिकट काउंटर सहित रिजर्वेशन टिकट पर नए दर से किराया लिए जाने लगे हैं। गया से नई दिल्ली के लिए पहले जनरल किराया 300 रुपये था। अब निर्धारित नए किराए के तहत यात्रियों को 320 रुपये भुगतान करना होगा। चेन्नई के लिए 495 रुपये की जगह 540 रुपये का नया किराया देना होगा। इसी तरह हावड़ा के लिए 170 रुपये के स्थान पर 180 रुपये, मुंबई के लिए 435 के स्थान पर 470 रुपये, पूरी के लिए 245 के स्थान पर 290 रुपये,भुवनेश्वर के लिए 260 के जगह 275 रुपये,लुधियाना के लिए 350 के जगह 380 रुपये, अहमदाबाद के लिए 445 के जगह 495 रुपये, जयपुर के लिए 310 के जगह 330 रुपये, अजमेर के लिए 335 के जगह 360 रुपये, आगरा फोर्ट के लिए 255...