गया, नवम्बर 14 -- बिहार की गया जी शहर विधानसभा सीट से डॉ. प्रेम कुमार ने नौंवी बार जीत दर्ज की। भाजपा का यह मजबूत प्रत्याशी हैं। इस बार के चुनाव में संगठन के बीच विरोध और नकारात्मक सोच के बावजूद डॉ. प्रेम कुमार ने जीत का रिकॉर्ड बनाया। गया जी शहर के मतदाताओं ने लगातार नौंवी बार डॉ. प्रेम कुमार को स्नेह दिया है। गया जी नगर विधानसभा सीट डॉ. प्रेम कुमार की वजह से बिहार की सियासत में खास पहचान स्थापित की है। गया जी में पहला विधायक और बिहार में दूसरा विधायक बन गए। सदानंद सिंह भागलपुर के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से नौ बार बिहार विधानसभा के सदस्य रहे चुके हैं। 1990 में पहली बार डॉ. प्रेम बने विधायक बिहार में नीतीश कुमार सरकार में लंबे समय तक विभिन्न मंत्रालय में मंत्री का पद संभाल चुके वर्तमान में सहकारिता मंत्री रहे डॉ. प्रेम कुमार ने पहली बार ...