गया, नवम्बर 10 -- गया जी शहर में शाम तीन बजे बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, रूट देखकर निकलें ईवीएम जमा करने में लगने वाली भीड़ से बदला ट्रैफिक प्लान 11 नवंबर को वोटिंग के बाद दो स्थानों पर रखे जाएंगे 10 विस क्षेत्र के ईवीएम कई रूट पर शाम तीन बजे के बाद प्रवेश पर रहेगी रोक, निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक रूट - जाम से बचाव गया जी, प्रधान संवाददाता ईवीएम जमा करने के लिए लगने वाली भीड़ से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। गया में दो वज्रगृह पर 10 विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम जमा किए जाएंगे। गुरुआ, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज और वजीरगंज के ईवीएम के लिए गया कॉलेज में व्रजगृह बनाया गया है। वहीं अतरी, शेरघाटी, बाराचट्टी, इमामगंज और बोधगया विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम को बाजार समिति स्थित वज्रगृह में रखा जाएगा। ईवीएम जमा करने के लिए हजारों गाड़िया...