गया, नवम्बर 20 -- गया जी शहर इन दिनों जाम की समस्या से जूझ रहा है। जीबी रोड, टावर चौक, गोदाम रोड, रमना रोड, चांदचौरा, मेडिकल मोड़ और रेलवे स्टेशन आसपास का क्षेत्र रोजाना घंटों जाम की चपेट में रहता है। स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि कार्यालय जाने वाले कर्मचारी, छात्रों, मरीजों और आम लोगों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर में वन-वे सिस्टम का पालन बिल्कुल नहीं हो रहा है। कई जगह वाहन चालक मनमाने ढंग से उल्टी दिशा में वाहन चलाते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था और भी बिगड़ जाती है। सड़क अतिक्रमण ने समस्या को और गंभीर बना दिया है। दुकानों के आगे अवैध पार्किंग, फुटपाथ पर कब्जा और ऑटो व ई रिक्शा का सड़क पर बेतरतीव पार्किंग जाम होने की सबसे बड़ी समस्या है। रिक्शा चालकों की मनमानी और बेतरतीव ढंग चलने की वजह से जाम आम बन गई है। बीच रोड पर...