गया, जून 14 -- गया जी रबर डैम में गाद की सफाई आज से होगी शुरू पितृपक्ष को लेकर पदाधिकारी, विष्णपुद मंदिर प्रंबंधकारिणी समिति के साथ डीएम की बैठक इस साल छह से 21 सितंबर तक आयोजित है पितृपक्ष मेला - समीक्षा गया, प्रधान संवाददाता गया जी रबर डैम में गाद की सफाई रविवार से शुरू हो जाएगी। दिन रात इसकी सफाई होगी। 20 जून तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। शनिवार को डीएम शशांक शुभंकर ने पितृपक्ष को लेकर हो री बैठक में इसकी जानकारी दी। डीएम पितृपक्ष की तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारी और विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के लोगों के साथ समीक्षा कर रहे थे। निर्देश दिया गया है कि वैस पिंड वेदी स्थाल जहां नदी मिलती है जैसे सरस्वती वेदी, धर्मारण्य वेदी, पिता महेश्वर इन स्थानों पर भी गाद की सफाई होगी। डीएम ने वैतरणी तालाब में बंद पड़े लेजर लाइट, फाउंटेन को जल्द ...