गया, मई 21 -- शराबबंदी वाले बिहार के गया जी में एसएसपी ऑफिस के पीछे ही शराब का अवैध कारोबार चल रहा था। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात छापेमारी की, तो हड़कंप मच गया। मौके से लगभग 30 लीटर अंग्रेजी शराब बारामद की गई। बताया जा रहा है कि शराब का अवैध धंधा एसएसपी कार्यालय के ठीक पीछे एक निर्माणाधीन वायरलेस भवन से चल रहा था। वहीं, पास में एक चाय वाला भी शराब बेचता हुआ पाया गया, टीम ने उसके घर से छापेमारी कर शराब और बीयर की बोतलें बरामद की हैं। गया जी के एसएसपी आनंद कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए कि एक चाय दुकानदार के घर में इतनी मात्रा में शराब छुपा कर रखी गई थी। पुलिस ने मौके से चाय दुकानदार की पत्नी अनिता देवी को गिरफ्त...