गया, जुलाई 18 -- गया जी जिले में बढ़ेंगे 604 बूथ, अब 1200 वोटर पर रखना है एक बूथ डीएम ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक - पुनरीक्षण में तेजी गया जी, प्रधान संवाददाता गया जी में 98 फीसदी वोटरों को पुनरीक्षण फॉर्म मिल गया है। वहीं 89.5 फीसदी वोटरों ने फॉर्म भरकर जमा भी कर दिया है। शुक्रवार को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर डीएम शशांक शुभंकर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से गया कलेक्ट्रेट में बैठक की। उन्हें पुनरीक्षण की पूरी प्रक्रिया और फॉर्म से संबंधित रिपोर्ट की जानकारी दी गई। डीएम ने बताया कि बीएलओ के माध्य से सभी 10 विधानसभा के कुल 3262 बूथों पर कुल मतदाता 3147156 हैं। इनमें 3095428 को फॉर्म वितरित कर दिया गया है। वहीं 2817758 ने फॉर्म भरकर जमा भी कर दिया है। जमा किए गए फॉर्म में 2710100 फॉर्म अपलोड कर दि...