गया, अगस्त 1 -- गया जी में 90 हजार से ज्यादा मतदाता मृत पाए गए, 96 हजार स्थानांतरित डीएम ने शुक्रवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जानकारी दावा-आपत्ति के लिए एक सितंबर तक की तिथि है निर्धारित - 30 सितंबर को मतदाता सूची का किया जाएगा प्रकाशन - विशेष गहन पुनरीक्षण गया जी, प्रधान संवाददाता गया जी जिले के सभी 10 विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण के पहले चरण में यह साफ हुआ कि यहां 90742 मतदाता मृत हैं। वहीं 25348 ऐसे वोटर है जिनके बारे में पता नहीं चल सका। जबकि 96139 वोटर ऐसे हैं जो स्थायी रूप से गया जी से स्थानांतरित हो चुके हैं। सबसे खास यह की 33434 मतदाताओं की दोहरी प्रविष्टि मिली है। शुक्रवार को गया कलेक्ट्रेट में डीएम शशांक शुभंकर ने सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें यह जानकारी दी। बताया गया की गया में कुल मतदाता की संख्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.