गया, नवम्बर 6 -- गया जिले में पहली महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन होगा। प्रतियोगिता 22 नवंबर को गांधी मैदान स्टेडियम में होगी। यह प्रतियोगिता बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ के मार्गदर्शन में होगी। महिला लीग में अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग की लड़कियां भाग लेंगी। अंडर 14 आयु वर्ग की ट्राईथलन ए में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद, ट्राईथलन बी में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद और बैक थ्रो, एक किलो भार का गोला अपने दोनों हाथों से अपने सिर के ऊपर से पीछे की ओर फेंका जाएगा। ट्राई थलन सी में 60 मीटर दौड़, लांग जंप और 600 मीटर दौड़ । अंडर 16 आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़, लांग जंप और 600 मीट दौड़ का आयोजन किया जाएगा। किट्स भाला फेंक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर 14 आयु वर्ग में ...