गया, अगस्त 26 -- गया जी में 14 लाख लाभार्थियों का बना है आयुष्मान कार्ड अधिकारियों ने आयुष्मान भारत व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की प्रगति को समझा गया जी कलेक्ट्रेट से डीएम ने जागरूकता रथ को किया रवाना, कई को मिले कार्ड जिले में कुल 19 निजी अस्पताल हैं सूचीबद्ध गया जी, प्रधान संवाददाता गया जी में कुल 32 लाख 98 हजार 627 आयुष्मान कार्ड लाभार्थी हैं। इनमें 13 लाख 98 हजार 100 लाभुकों का कार्ड बन गया है। मंगलवार को इसकी जानकारी दिल्ली से आयी टीम को दी गई। मंगलवार आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की प्रगति जानने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ज्योति यादव, सीईओ आयुष्मान भारत शंशाक कुमार, आयुष्मान भारत के राज्य समन्वयक वीर भारती, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति से शैलेश चंद्र दिवाकर, आलोक कुमार सिंह, डायरेक्टर आपरेशन आलो...