गया, दिसम्बर 8 -- धर्मनगरी गया जी में मध्य प्रदेश से आए तीर्थयात्रियों की बस को निशाना बनाकर चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना रविवार की देर रात की है। घुघरीटांड़ बाइपास के पास खड़ी बस का शीशा तोड़कर चोरों ने कैश, मोबाइल और सोने के छोटे जेवरात समेत कई कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। आधी रात हुई इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। आगर मालवा जिले से पिंडदान और विष्णुपद मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु रविवार की रात बस में ही सो रहे थे। ड्राइवर मोहन सिंह चौहान ने कहा रात करीब 11:30 बजे बस खड़ी की गई थी। सुबह पांच बजे जागने पर उनका मोबाइल गायब मिला और बस का शीशा टूटा हुआ नजर आया। अंदर जांच करने पर कई यात्रियों के बैग खुले पड़े मिले। घटना की लिखित शिकायत विष्णुपद थाने में की गई है। बस से करीब 5...