गया, दिसम्बर 5 -- पौष माह की शुरुआत होते ही शुक्रवार से मिनी पितृपक्ष का शुरू हो गया है। पहले ही दिन मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से पहुंचे सैकड़ों पिंडदानियों ने विष्णुपद, फल्गु तट सहित अन्य वेदियों पर अपने पितरों के लिए विधिवत पिंडदान कर मोक्ष की कामना की। पौष कृष्ण पक्ष में शुरू होने वाला यह छोटा पितृपक्ष 19 दिसंबर तक चलेगा, जबकि यात्रियों का आवागमन पूरे पौष माह यानी चार जनवरी तक जारी रहेगा। पितरों के मोक्ष के उद्देश्य से देश के विभिन्न राज्यों, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों से तीर्थयात्रियों का गयाधाम पहुंचना शुरू हो गया है। विशेषकर गंगासागर तीर्थ जाने वाले यात्रियों के लिए गया पहला पड़ाव माना जाता है। यहां पिंडदान करने के बाद ही श्रद्धालु गंगासागर के लिए रवाना होते हैं। मकर...