गया, नवम्बर 16 -- विधानसभा चुनाव खत्म होते ही सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों की एक और बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। रविवार को लुटुआ सरहदा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर जवानों ने छुपाकर रखे गए एके-47 राइफल के 42 कारतूस बरामद किया है। नागोबार स्थित सीआरपीएफ 215 बटालियन की डी कंपनी के जवानों ने यह सफलता हासिल की है। असिस्टेंट कमांडेंट संजीत कुमार पांडेय के नेतृत्व में सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चलाइला रहे थे। इसी दौरान जवानों की नजर जंगल में दो बड़े पत्थरों के बीच जमीन के अंदर दबे कारतूसों पर पड़ी। बारीकी से जांच करने पर पता चला कि यह सभी कारतूस एके-47 राइफल के हैं, जिन्हें नक्सलियों ने पूर्व में किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से छुपाकर रखा था। सुरक्षा बलों को आशंका है कि नक्सलियों ने इस घने जंगल को लंबे समय से अपनी गतिविधियों के लिए सुरक्षित ठि...