गया, नवम्बर 18 -- जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों से धान खरीद की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू कर दी गई है। वर्तमान में 136 पैक्स और 7 व्यापार मंडल सहकारी समितियों के क्रय केंद्र संचालित हैं। शुरुआती चार दिनों में करीब 25 किसानों से लगभग 150 टन धान खरीदा गया है। जिले में कुल 332 पैक्स और 24 व्यापार मंडल समितियां मौजूद हैं, जिनमें से कई को डिफाल्टर रहने के कारण इस वर्ष धान खरीद प्रक्रिया से बाहर रखा गया है। हालांकि संबंधित क्षेत्रों के किसानों की सुविधा के लिए उन्हें नजदीकी समितियों से टैग किया गया है, ताकि सरकारी क्रय केंद्रों पर बिक्री में कोई परेशानी न हो। खेतों और खलिहानों में पड़ा है भारी धान जिले के फतेहपुर, टनकुप्पा, कोंच, अतरी, वजीरगंज, बोधगया, आमस, टिकारी, बेलागंज, गुरारू, परैया व नगर प्रखंड सहित अन्य क्षेत्रों में बड़ी...