गया, अक्टूबर 11 -- गया जी में दिव्यांग मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन लोगों में वोटिंग के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए रैली का आयोजन दिव्यांगजनों ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे नारे लगाए - जागरुकता गया जी, प्रधान संवाददाता मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को गया जी से दिव्यांग मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। डीएम शशांक शुभंकर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना और मताधिकार का अधिकाधिक प्रयोग करना इस रैली का संदेश है। दिव्यांगजन बैटरी चालित ट्राइसाइकिल और सामान्य ट्राइ साइकिल से पहुंचे हुए थे। उन्होंने मतदान हमारा अधिकार है, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो और हर वोट की है अहमियत जैसे नारों के माध्यम से लोगों को लोकत...