गया, मई 17 -- बिहार के गया जी जिले में अचानक बदले मौसम के बाद तेज आंधी और बारिश में तीन लोगों की मौत हो गई। आमस के महुआवां में वज्रपात से एक मजदूर जान चली गई। जो सूरज डोभी के औरा गांव का निवासी था। वहीं गुरुआ के सिद्धार्थपुर में तेज आंधी में दीवार गिरने से एक किशोर रंजित कुमार की मौत हो गई, जबकि दो किशोर घायल हो गए। वहीं आंधी में ईंट गिरने से रामुदित शर्मा की मौत हो गई। वहीं सहरसा में चक्रवाती तूफान ने तबाही मचाई, जिसमें सैकड़ों परिवार बेघर हो गए। नौहट्टा के चुटिया थाना क्षेत्र के तिअरा खुर्द पंचायत में एक किलोमीटर के दायरे में शनिवार दोपहर उठे चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई। 100 से अधिक परिवार बेघर हो गए। तूफान इतना तेज था कि वार्ड नंबर पांच की पानी टंकी, आधा दर्जन पोल, एक ट्रांसफार्मर सहित कई पेड़ उखड़ गए। हालांकि जान-माल के नुकसान क...