गया, जुलाई 16 -- गया जी में जून 2027 तक बनकर तैयार होगा धर्मशाला डीएम ने बुधवार को धर्मशाला और रोप-वे का किया निरीक्षण चार एकड़ से अधिक में बन रहे धर्मशाला में 1080 लोगों के ठहरने की होगी व्यवस्था - निरीक्षण गया, प्रधान संवाददाता गया जी में चांद चौरा के पास बन रहा भव्य धर्मशाला जून 2027 तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। बुधवार डीएम शशांक शुभंकर ने यहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया। यह धर्मशाला 4.38 एकड़ में 1080 श्रद्धालुओं को ठहरने की क्षमता वाला है। इसके अलावा यहां 230 छोटे और 18 बड़े वाहन पार्क किए जा सकेंगे। डीएम ने बताया कि यहां श्रद्धालुओं के लिए भोजन कक्ष, लिफ्ट आदि की सुविधाएं रहेंगी। कर्मचारी और चालकों के ठहरने के लिए भी कमरे बनाए जा रहे हैं। डीएम ने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है जिससे समय से इसे पूरा किया जा सके। रोप वे नि...