गया जी, मई 19 -- बिहार के गया जी जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बाप-बेटे की हत्या का मुख्य आरोपी को गोली मारी है। गोली लगने से अपराधी जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि फतेहपुर में पुलिस एनकाउंटर में पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी घायल हो गया है। मुख्य आरोपी का नाम नीतीश कुमार बताया जा रहा है। नितीश कुमार को पैर में गोली लगी है। घायल हालत में उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि नीतीश वजीरगंज के दखिनगांव में पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। नीतीश भी दखिनगांव का ही रहने वाला है। नीतीश पर पिता-पुत्र की गोली मार हत्या का आरोप है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के तेलबीघा गांव के पास रविवार देर रात पुलिस एनकाउंटर में नीतीश को गोली लगी है।...