गया, जुलाई 15 -- गया जी जिले में किसानों द्वारा उपजाए गए धान से तैयार चावल को उत्तर बिहार के पीडीएस लाभुक खाएंगे। गया जी से मालगाड़ियों में लोडिंग कर उसे उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में आपूर्ति दी जा रही है। मंगलवार को शहीद ईश्वर चौधरी रेल ट्रैक लोडिंग प्वाइंट से मालगाड़ी में लोड कर 25 हजार क्विटंल चावल मुजफ्फरपुर भेजा गया। इस तरह खरीफ विपणन मौसम 2025 में अबतक बिहार के हाजीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर जिले को गया जी से करीब डेढ़ लाख क्विंटल चावल मानपुर के शहीद ईश्वर चौधरी रेक प्वाइंट से भेजा गया है। कुछ चावल को ट्रकों में लोड कर सड़क मार्ग से भी इन जिलों को चावल की खेप भेजा गया है। मंगलवार को एसएफसी के जिला प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक मानपुर के शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट रेक लीडिंग प्वाइंट पर जाकर मालगाड़ी के वैगनों में चावल लोडिंग व्...