बाराचट्टी, जुलाई 14 -- बिहार के गया जी जिले में ठनका गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से झुलस गया। पहली घटना बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सूर्यमंडल गांव के समीप हुई। धनगांई थाना क्षेत्र के झाझ गांव के विकेश कुमार और अंकित कुमार की मौत हुई है। घायल वकील मांझी गुरुआ थाना क्षेत्र के नेमाबीघा गांव का रहने वाला है। वहीं तलबल बिगहा में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तीनों बाइक से डोभी की ओर से झाझ गांव लौट रहे थे। इसकी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए। बाइक सवार विकेश कुमार और अंकित कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीसरा युवक वकील मांझी, गंभीर रूप से झुलस गया। वकील मांझी को पहले बाराचट्टी अस्पताल लाया गया और बाद में मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल वकील मांझी विकेश कुमार का बहनोई बताया...