गया, जून 19 -- गया जी-पटना रेल सेक्शन पर चलने वाली तीन पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव के समय में संशोधन किया गया है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 63251 पटना-गया जी मेमू पैसेंजर अब पटना से दोपहर 1:45 बजे के बजाए 2:30 बजे ही खुलेगी और संशोधित समयानुसार 02:53 बजे पुनपुन, 03:20 बजे तारेगना, 03:52 बजे जहानाबाद, 04:17 बजे टेहटा, 04:35 बजे बेला सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 04:55 बजे के बजाए शाम 05:30 बजे गया पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 03667 पटना-गया जी स्पेशल अब पटना से 10:30 बजे के बजाए 09:30 बजे ही खुलेगी और संशोधित समयानुसार 09:56 बजे पुनपुन, 10:26 बजे तारेगना, 11:03 बजे जहानाबाद, 11:27 बजे टेहटा, 11:55 बजे बेला सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 01:40 बजे के बजाए 01:15 बजे ही गया पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 03656 गया जी-पट...